शहडोल। गोहापारू थाना परिसर आजकल (spread dirt in gohparu police station premises) पीक बहादुरों की लाली से लाल हुई है, जिसकी लालिमा थाना प्रभारी तक नहीं घटा पाए और पीक बहादुर पूरी जमीन को लाल करते रहे. ये पीक बहादुर हैं कार्यकारी उप निरीक्षक नंदकुमार कछवाहा, कार्यकारी सहायक उप निरीक्षक सोहन द्विवेदी, कार्यकारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, प्रभारी आरक्षक 212 प्यारेलाल सिंह. इन सभी को रोकना खुद थाना प्रभारी के बस की बात नहीं थी, उनके मना करने के बावजूद ये पीक बहादुर तंबाकू खाकर थाना परिसर में इधर-उधर पीक (4 policemen line attached for spitting chewing tobacco) मारते रहते थे.
सावधान! कोरोना काल में गुटखा खाकर खुले में थूकना सब के लिए घातक