मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर! थाना परिसर को बना रखा था पीकदान, एसपी ने किया लाइन अटैच

यूं तो कहीं भी चलते-फिरते आपको पीक बहादुर मिल जाएंगे, जिन्हें कहीं भी पीक मारने की आजादी रहती है, ऐसा उनका मानना है, भले ही जहां-तहां पीक मारना गुनाह है, चलते फिरते पीक मारना तो आम बात है, लेकिन जहां लोग रहते हैं, उसके आसपास भी अपनी पीक से जमीन लाल किये रहते हैं, बस इसी पीक की लाली देख एसपी साहब की आंखें भी लाल हो गई और तीन अधिकारियों सहित चार (4 policemen line attached for spitting chewing tobacco) को लाइन हाजिर कर दिया.

4 policemen of Gohparu police station line attached for spitting while chewing tobacco
नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर

By

Published : Dec 10, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 3:33 PM IST

शहडोल। गोहापारू थाना परिसर आजकल (spread dirt in gohparu police station premises) पीक बहादुरों की लाली से लाल हुई है, जिसकी लालिमा थाना प्रभारी तक नहीं घटा पाए और पीक बहादुर पूरी जमीन को लाल करते रहे. ये पीक बहादुर हैं कार्यकारी उप निरीक्षक नंदकुमार कछवाहा, कार्यकारी सहायक उप निरीक्षक सोहन द्विवेदी, कार्यकारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, प्रभारी आरक्षक 212 प्यारेलाल सिंह. इन सभी को रोकना खुद थाना प्रभारी के बस की बात नहीं थी, उनके मना करने के बावजूद ये पीक बहादुर तंबाकू खाकर थाना परिसर में इधर-उधर पीक (4 policemen line attached for spitting chewing tobacco) मारते रहते थे.

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर

सावधान! कोरोना काल में गुटखा खाकर खुले में थूकना सब के लिए घातक

खाकी वाले 4 पीक बहादुर लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी जिले के गोहपारू थाने का औचक निरीक्षण पर पहुंच गए और थाना परिसर में ही पीक की गंदगी देख लाल हो गए, जब एसपी ने उस गंदगी पर नाराजगी जाहिर की और उसकी वजह के बारे में जानकारी ली तो गोहपारू थाने के टीआई ने बताया कि कर्मचारी ही तंबाकू व गुटखा खाकर थूकते हैं, मना करने पर अनुशासनहीनता करते हैं. बस इतनी बात सुनते ही एसपी साहब का पारा और चढ़ गया और चारों पीक बहादुर पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच (4 policemen Line Attached who spread dirt) कर दिया है.

गोहापारू थाने के पीक बहादुरों की कारस्तानी
गोहापारू थाने के पीक बहादुरों की कारस्तानी
Last Updated : Dec 10, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details