शहडोल।शहडोल जिला अस्पताल के एसएनसीयू और पीआइसीयू में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में पीआईसीयू और एसएनसीयू में चार बच्चों की मौत हुई है. इसमें पीआइसीयू के तीन और एक बच्चा एसएनसीयू में दम तोड़ा है. 24 घंटे के अंदर एक साथ चार नवजात बच्चों की मौत के मामले में फिर जिला अस्पताल प्रबंधन पर सवालों के घेरे में आ गया है.
नवजात बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से 4 नवजातों की मौत हो गई है, जिसमें 3 दिन से लेकर 4 महीने तक के बच्चे शामिल हैं. पीआईसीयू में 3 और एसएनसीयू में एक बच्चे की मौत हुई है. जिनकी मौत हुई है उसमें बुढ़ार-अरझुली के एक 4 माह का बच्चा पुष्पराज, सिंहपुर के बोड़री गांव का 3 माह का बच्चा राज कोल, 2 माह का प्रियांश, ये सभी पीआईसीयू में भर्ती थी, तो वहीं उमरिया जिले की निशा की भी एसएनसीयू में मौत हुई है. नवजातों की मौत से हड़कंप मच गया है. हलांकि काफी समय तक बच्चों की मौत के मामले को अस्पताल प्रबंधन छिपाता रहा.
ये भी पढ़ें:शहडोल: 24 घंटे में चार नवजात बच्चों की मौत, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग
क्या थी मौत की वजह ?
इस मामले में सीएमएचओ राजेश पांडे का कहना है कि इस संबंध में मुझे संज्ञान में आया है. एक बच्चे की मौत एसएनसीयू वार्ड में और तीन बच्चों की मौत दूसरे वार्ड में हुई. बच्चों की मौत का कारण शुरूआती जांच में सामने आया कि उमिरया जिले से एक दिन का नवजात बच्चा आया था उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया. लेकिन सांस लेने में तकलीफ के कारण बच्चा 24 घंटे तक ही सर्वाइव कर सका. बाकी तीन बच्चे एसएनसीयू के वार्ड के थे जिन्हें काफी गंभीर अवस्था में लाया गया था और वो 5-6 घंटे ही सर्वाइव कर सके.