मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में फिर कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 4 नए पॉजिटिव मरीज - corona infected patients

शहडोल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 243 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है. जिसमें 4 लोगों संक्रमित पाए गए हैं.

4 corona infected patients report positive in Shahdol
शहडोल में फिर कोरोना का कहर

By

Published : Nov 24, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 5:06 PM IST

शहडोल : जिले में पिछले 24 घंटे में 243 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई. जिसमें चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 6 लोग स्वस्थ हुए हैं जिले में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 85 है. सितंबर और अक्टूबर के महीने में एक्टिव केस की संख्या तेजी से घटी थी. लेकिन नवंबर में कुछ केस बढ़े हैं. जो जरुर जिले के चिंता का विषय है.

पिछले 24 घंटे में 4 पॉजिटिव मरीज

जिले में पिछले 24 घंटे में 243 लोगों की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आई. जिसमें से 239 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली. 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, तो वहीं छह लोग स्वस्थ हुए कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस गए हैं. इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 85 बची है.

कोरोना के कहर के बीच सड़क पर उतरे 'यमराज', लोगों को सतर्क रहने की दे रहे चेतावनी !

जिले में अबतक कोरोना की स्थिति

जिले में अबतक 42,028 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिसमें से 2,736 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं 2,623 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. तो वहीं 85 लोग अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, गौरतलब है कि शहडोल जिले में अगस्त और सितंबर के महीने को पीक टाइम माना जा रहा था, उस समय जिले में तेजी के साथ कोरोना मरीज मिल रहे थे.

Last Updated : Nov 24, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details