शहडोल।शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी ही शातिर तरीके से इसे ज्यादा रेट में लोगों को बेचा करते थे. सभी आरोपी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे और मिलकर वारदात को अंजाम देते थे. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 5 मोबाइल और करीब साढे 6 लाख रुपए भी मिले हैं. सभी आरोपी फिलहाल सोहागपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में हैं.
कालाबाजारी करते आरोपी पकड़ाए
शहडोल पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है. एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि मामले में पकड़ाए गए आरोपी मेडिकल कॉलेज में ही नौकरी करते थे. मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपक गुप्ता और उज्जवल द्विवेदी नाम के दो व्यक्तियों के पास रेमडेसिविर इंजेक्शन रखे हैं, जिसे वह बेचने के लिए कुदरी बायपास रोड के पास खड़े थे. वहीं सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और कुदरी बायपास रोड पहुंची. इस दौरान सड़क किनारे खड़े दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए और भागने की कोशिश करने लगे. जिनकों एसआईटी और पुलिस फोर्स की मदद से पकड़ लिया गया.
पूछताछ में किए खुलासे