शहडोल।जिले में लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, आए दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं जिससे स्थिति चिंता जनक होती जा रही है. वहीं बीते मंगलवार को एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है जहां एक साथ 33 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं अच्छी खबर भी सामने आई है 11 लोग मेडिकल कॉलेज ठीक भी हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जिले में हर दिन नए- नए मरीज मिल रहे हैं और जितने मरीज ठीक नहीं हो पा रहे हैं उससे ज्यादा मरीज रोजाना मिल रहे हैं जिसने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है. बीते मंगलवार को एक बार फिर से जिले में 33 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इन मरीजों में कुछ जिला मुख्यालय के हैं और कुछ जिले के अन्य दूसरी जगहों के भी मरीज हैं. वहीं नए मामलों में ब्यौहारी के 6 लोग और धनपुरी में तीन संक्रमित मरीज मिले हैं, इसके अलावा शहडोल नगर पालिका वार्ड 22 में भी 3 नए केस सामने हैं आए हैं.
शहर के पांडव नगर में वार्ड नंबर 21 कुदरी गांव, पुलिस लाइन, रेलवे कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज में भी एक- एक मामले सामने आए हैं. वहीं अगर देखा जाए तो जिला मुख्यालय में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना से बीते मंगलवार को एक मरीज की मौत भी हो गई है, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 63 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बता दें 15 अगस्त को इस महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था और इलाज जारी था. लेकिन आखिर में महिला कोरोना से जंग नहीं जीत पाई और मौत हो गई.