मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में आज मिले कोरोना के 33 नए मामले, 14 महिला कैदी भी पॉजिटिव - Number of Total Infected Patients 191

जिले में सुबह-सुबह कोरोना ब्लास्ट हुआ है, जहां एक साथ 33 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 14 महिला कैदी भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

33 new cases of corona found this morning
आज सुबह मिले कोरोना के 33 नए मामले

By

Published : Aug 12, 2020, 1:33 PM IST

शहडोल। जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज सुबह-सुबह ही जिले में फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है, जहां एक साथ 33 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना ने अपनी दस्तक जिला जेल में भी दे दी है, जहां 14 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं.

जिले में एक बार फिर से कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है, जहां एक साथ 33 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं. पहली बार जिले में एक साथ कोरोना के इतने मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ ही कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 109 हो गई है. साथ ही टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 191 हो गई है, वहीं अब तक 82 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.

जेल में कोरोना की दस्तक

इसके साथ ही कोरोना की दस्तक जिला जेल में भी हो चुकी है, जहां बैढ़न जेल से आई 14 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद से जिला जेल में भी हड़कंप मच गया है, शहडोल जेल में पहली बार एक साथ कोरोना के मरीज मिले हैं. वहीं 33 नए मरीजों में 14 महिला कैदी हैं, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कुछ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. ब्यौहारी के अलग-अलग इलाकों के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, कुछ लोग शहडोल जिला मुख्यालय के भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

गौरतलब है कि, शहडोल जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. हर दिन काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं, जिससे लोगों में भी डर है. वहीं सतर्क और सावधानी बरतने की जरुरत है. बेवजह घरों से निकलना खतरे से खाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details