शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को शहडोल में 31 नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले के कोयलांचल नगरी में भी कोरोना बम फूटा है. जहां 31 में से 26 मरीज बुढार और धनपुरी में मिले हैं. शुक्रवार को मिले 31 मरीजों के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 499 हो गई है. जिसमें से 320 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, जबकि 175 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
जिले में अब तक चार लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं, बीते शुक्रवार को 10 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें घर भेज दिया गया है. शुक्रवार तक 11,992 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं, वहीं अब तक 333 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया बनाए गए थे. जिसमें से 158 मुक्त कर दिए गए हैं.