मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोलः पीठासीन अधिकारी की बड़ी लापरवाही, 30 लोग मतदान करने से रोका - blo list

बूथ क्रमांक 126,127 में परिवर्तन सूची में नाम होने के चलते पीठासीन अधिकारी ने करीब 30 मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया. जिसके चलते गांव के कई मतदाताओं को को बिना वोट डाले ही वापस घर जाना पड़ा.

पीठासीन

By

Published : Apr 29, 2019, 6:34 PM IST

शहडोल। बूथ क्रमांक 126,127 27 में परिवर्तन सूची में नाम होने के चलते पीठासीन अधिकारी ने करीब 30 मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया. जिसके चलते गांव के कई मतदाताओं को को बिना वोट डाले ही वापस घर जाना पड़ा.

पीठासीन की लापरवाही


कई लोगों के विरोध करने के बाद आखिर में केवल एक मतदाता ने मतदान किया, जो कि पीठासीन अधिकारी के मुताबिक नियम के खिलाफ था. लिखित और पुख्ता जवाब मांगे जाने के बाद पीठासीन अधिकारी ने विनोद कुमार गुप्ता का मतदान कराया.


पीठासीन अधिकारी ने 30 लोगों को लेकर कहा था कि परिवर्तन सूची में नाम होने के चलते ये लोग वोट नहीं डाल सकते. वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद इन्हें वोट नहीं देने दिया. वहीं विरोध होने के बाद पीठासीन ने एक ही शक्स की वोटिंग करवाई. बाकी 29 लोगों को वापस लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details