मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में फिर मिले 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 5 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर - Total corona patients in Shahdol

शहडोल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, शुक्रवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद जिले में कुल 308 मरीज हो गए हैं.

Corona infected in Shahdol
शहडोल मेडिकल कॉलेज

By

Published : Aug 22, 2020, 7:31 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिन से जिले में लगातार कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है, हर दिन नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में यह अब चिंता का विषय हो चुका है क्योंकि अब कोरोना के मरीज हर दिन सामने आने लगे हैं और यह आंकड़ा आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 25 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जबकि 5 मरीज स्वस्थ होकर शहडोल मेडिकल कॉलेज से अपने घर वापस जा चुके हैं.

गांधी चौक शहडोल
फिर मिले 25 नए मरीजशुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया. उसमें शाम शुक्रवार 6 बजे बीते 24 घंटों में 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या अब 152 हो चुकी है. सवाल यह है कि आखिर यह चेन टूट क्यों नहीं रही है. क्या कोई लापरवाही बरती जा रही है या फिर कोरोना अब अपना कहर बरपाना शुरू कर चुका है.
शहडोल
5 लोग स्वस्थ होकर घर लौटेलगातार सामने आ रहे मरीजों के बीच अच्छी खबर यह कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में मरीज लगातार स्वस्थ होकर घर भी जा रहे हैं, हर दिन कुछ ना कुछ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना होते हैं. शुक्रवार को भी 5 मरीज स्वस्थ हुए, जिन्हें डॉक्टरों ने जरूरी सलाह और आवश्यक दवा देकर बिदा किया.
शहडोल मेडिकल कॉलेज
जिले में टोटल आंकड़ाशुक्रवार तक जिले में टोटल 308 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए. इसमें से कुल 156 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जिनका इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में किया गया. वहीं 152 एक्टिव केस अभी भी जिले में बाकी है, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा जिले में 160 एक्टिव माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र हैं, जिसमें से अब तक टोटल 81 कंटेनमेंट क्षेत्र प्रतिबंध मुक्त कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details