शहडोल। जिले में पिछले 13 दिनों से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अप्रैल में दो दिन के भीतर 52 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं. वहीं, कोरोना की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
कई मरीजों की है ट्रैवल हिस्ट्री
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में 154 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें से 100 से अधिक मामले शहडोल नगर के हैं. बता दें कि अधिकतर केस की ट्रैवल हिस्ट्री भी बताई जा रही है, और बाकी उनके संपर्क में आने वाले मामले हैं. अधिकतर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री नासिक, नागपुर, हरिद्वार, इलाहाबाद, भोपाल, इंदौर और जबलपुर की है. शनिवार से संक्रमण वाले इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाया जाएगा.
जिला मुख्यालय में कोरोना का कहर
बता दें कि जिन इलाकों में मरीज मिल रहे हैं उनमें वार्ड नंबर एक कृष्णा कॉलोनी समेत कई अन्य वार्ड से मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमे वार्ड नंबर 7, 9, 13, 15 शामिल हैं. इसके अलावा पुरानी बस्ती और सोहागपुर में भी करीब एक दर्जन पॉजिटिव केस मिले हैं. इस तरह सबसे अधिक मामले शहडोल नगर से रिपोर्ट किए गए हैं.
कोरोना के साये में शहडोल! 24 घंटे में पांच की मौत, 25 पॉजिटिव - शहडोल में कोरोना के मामले
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिले में संक्रमण के बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
MP में मिले रिकॉर्ड 2777 कोरोना मरीज, कई शहरों में लॉकडाउन भी बेअसर
24 घंटे में कोरोना की स्थिति
जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 13 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को टोटल 459 सैंपल की जांच की गई थी. इनमें से 25 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 154 हो गई है. जिले में अब तक कोरोना वायरस के 3262 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 50 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.