शहडोल। जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दिया है. रविवार को एक बार फिर 22 संदिग्धों की मरीजों रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 4 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 167 हो गई है.
शहडोल में मिले 22 नए कोरोना मरीज, 167 अब भी एक्टिव - 4 मरीज डिस्चार्ज
शहडोल में रविवार शाम जारी बुलेटिन में 22 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 4 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
शहडोल जिले में अब तक 347 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 167 अभी भी एक्टिव हैं, वहीं 178 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिले में अब तक 9653 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 9,398 की रिपोर्ट भी आ चुकी है, 268 रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है. रविवार को 312 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इसके अलावा 380 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें 22 संक्रमित मिले हैं, 326 रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 19 लोगों रिपोर्ट रिजेक्ट या रिपीट हुई है.
अगस्त के महीने से जिले में कोरोना की रफ्तार काफी बढ़ गई है, हर दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं अच्छी खबर ये भी है कि मरीज ठीक भी हो रहे हैं, बावाजूद इसके रोजाना नए मरीजों के मिलने से चिंता की स्थिति बनी हुई है.