शहडोल में कोरोना विस्फेट, 209 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 832 के पार - शहडोल लेटेस्ट न्यूज
आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के शहरी और उससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. शहडोल में शनिवार को एक दिन में कुल 209 नए मरीज मिले हैं. (209 new corona infected found in Shahdol) इसके बाद इस छोटे से जिले में 832 कोरोना के एक्टिव केसेज हो गए हैं.
शहडोल में कोरोना मरीजों की संख्या
शहडोल।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शहडोल में धीरे-धीरे हालत चिंताजनक होती जा रही है. 22 जनवरी शनिवार को सबसे ज्यादा एक दिन में 209 नए मरीज मिले हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 832 पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 22 जनवरी की शाम 6:00 बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, जिसमें 1,302 लोगों के सैम्पल लिए गए, इसके साथ ही 1,245 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई. उसमें से 209 लोग कोरोना संक्रमित मरीज (209 new corona infected found in Shahdol) मिले हैं.