शहडोल। कोरोना काल में हर वर्ग और विभाग प्रभावित हुआ है. ऐसे में खेल गतिविधियों पर भी कोरोना संक्रमण का खासा असर पड़ा है. आदिवासी जिला शहडोल के युवा हर तरह के खेलों में आगे हैं. क्रिकेट और एथलेटिक्स जैसे खेलों में ये युवा कमाल करते रहे हैं. जिले के अलग-अलग एज ग्रुप के खिलाड़ी जहां एमपीसीए की टीम में अपनी जगह बनाती थीं, इनमें से कुछ लड़कियां तो एमपीसीए की टीम से खेल कर भारतीय टीम में भी जगह बनाने के लिए दावेदारी कर रही थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यह साल खिलाड़ियों के निराशाजनक रहा.
स्टेडियम में पसरा रहा सन्नाटा
शहडोल जिला अब क्रिकेट को लेकर भी अपनी अलग पहचान बना चुका है. पिछले कुछ सालों में जिले से कई खिलाड़ी क्रिकेट में देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी अपना नाम कमा रही हैं. खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार जहां भारतीय टीम से खेल रही हैं तो वहीं जिले के कुछ लड़के मध्य प्रदेश की रणजी टीम तक भी पहुंच चुके हैं. कई खिलाड़ी हर साल एमपीसीए की अलग-अलग एज ग्रुप की टीम में भी सेलेक्ट होते हैं. जिनमें कुछ खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए अपना दावा ठोक रही हैं. लेकिन कोरोना काल ने इन पर भी ब्रेक लगा दिया है और साल भर स्टेडियम में सन्नाटा पसरा रहा.
कोरोना का ब्रेक, नहीं हुईं प्रतियोगिताएं
शहडोल संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव अजय द्विवेदी कहते हैं कि साल 2020 में अन्य खेलों की तरह क्रिकेट खिलाड़ियों का भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. क्योंकि उम्र के हिसाब से अंडर-16, अंडर-19 अंडर-20 और अंडर-23 एज ग्रुप की जितनी भी प्रतियोगिताएं होती थी, इस वर्ष नहीं हो सकी हैं. बीसीसीआई सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता जरूर करा रही है. लेकिन उससे भी बहुत ज्यादा लाभ नहीं कह सकते हैं. क्योंकि निचले स्तर तक जब तक प्रतियोगिताएं नहीं होंगी तो वो बच्चे जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी दावेदारी कर रहे थे, उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाएगा. जो लड़कियां मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, प्रतियोगिताओं के ना होने की वजह से एक साल पीछे जाना पड़ा. अभी तो स्थिति सामान्य नहीं कह सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती जाएगी, अगले सत्र के लिए तैयारियां शुरू की जा सकती हैं.