मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: पिछले 24 घंटे में 193 कोरोना पॉजिटिव मिले, चार की मौत - शहडोल में संक्रमित

एमपी के शहडोल में गुरुवार को पिछ्ले 24 घंटे में 193 कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 190 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए. जबकि चार लोगों की मौत भी हुई है.

corona curfew
कोरोना कर्फ्यू

By

Published : Apr 22, 2021, 10:51 PM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, गुरुवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछ्ले 24 घंटे में शहडोल जिले में एक बार फिर से 193 कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 190 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए. जबकि चार लोगों की मौत भी हुई है.

193 नए संक्रमित मिले
शहडोल जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है. पिछले दो-तीन दिनों से थोड़ी ही सही लेकिन संक्रमितों की संख्या घटती नजर आ रही थी लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला है. एक बार फिर से शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में 193 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1,452 हो चुकी है.

190 हुए डिस्चार्ज
हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर ये भी है कि जिले में कोरोना को हराकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिले में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 190 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है. जिले में अब कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या टोटल 56 हो चुकी है.

MP में कोरोना कहर: पिछले 24 घंटे में 12,384 संक्रमित, 75 की मौत

जिले में कोरोना की ओवरऑल स्थिति देखी जाए तो जिले में अब तक 5,649 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें से अब तक 4,141 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जबकि जिले में पिछले नौ अप्रैल से ही लगातार कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details