मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18+ वैक्सीनेशन कार्यक्रमः युवाओं में वैक्सीनेशन के लिए दिखा उत्साह - शहडोल न्यूज

शहडोल में आज 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए एक ही सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. शहडोल जिले में यह टीकाकरण अभियान मानस भवन में आयोजित किया गया. जहां सोशल डिस्टेंस बनाते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई.

18+ vaccination program
18+ वैक्सीनेशन कार्यक्रम

By

Published : May 5, 2021, 5:53 PM IST

शहडोल। पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी बुधवार से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18 से 44 वर्ष उम्र वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरु हो गया है. शहडोल जिले में बुधवार को एक सत्र मानस भवन में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया था, जिसमें 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिन 100 लोगों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ स्लॉट बुक थे, उन लोगों का टीकाकरण किया गया. सुबह से ही वैक्सीनेशन के लिए लोग मानस भवन पहुंच गए. इस दौरान युवाओं में वैक्सीनेशन के लिए उत्साह देखा जा सकता था.

18+ वैक्सीनेशन कार्यक्रम
  • टीकाकरण के लिए युवाओं में दिखा उत्साह

युवाओं में टीकाकरण के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि जिन लोगों का स्लॉट बुक था वह तो टीकाकरण के लिए पहुंचे ही रहे थे, साथ ही कुछ ऐसे लोग भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. कुछ युवा रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण के लिए पहुंचे, तो कुछ युवा जानकारी जुटाने के लिए पहुंचे.

  • ऑनलाइन पंजीयन के बाद ही लगेगा टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि बुधवार को 100 लोगों को टीका लगाया जाना है, जिनका ऑनलाइन पंजीयन हो चुका है, जिनका स्लॉट बुक है उन्हीं को टीका लगेगा. 18 से 44 उम्र वर्ग के उन लोगों को ही टीका लगाया जाएगा जो ऑनलाइन पंजीयन करके स्लॉट बुक होने के बाद टीकाकरण केंद्र पहुंचेंगे. जिला टीकाकरण अधिकारी सुनारे ने बताया कि वैक्सीनेशन की गति वैक्सीन की आपूर्ति पर निर्भर है. वर्तमान में 1,800 डोज मिलने की संभावना है.

ग्वालियर में 18+ का आज से वैक्सीनेशन, CM ने कहा- ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें

  • साढ़े तीन लाख की आबादी को लगना है टीका

जानकारी के मुताबिक जिले में करीब 12 लाख की आबादी है. इनमें से करीब साढ़े 6 लाख वोटर हैं. जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है. तीन लाख से अधिक मतदाता 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. इस तरह से 18 से 45 वर्ष के बीच की आबादी करीब साढ़े तीन लाख बचती है, जिन्हें कोविड-19 टीका लगना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details