शहडोल। शहडोल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में 16 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 2,630 हो गई है. शहडोल में 28 मरीजों की मौत अभी तक हो चुकी है. गुरुवार को 8 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. पिछले कुछ समय से हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 10 से कम हो गई थी, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से 10 से ऊपर कोरोना मरीज सामने आए हैं.
शहडोल में 16 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 2,630 - शहडोल में कोरोना का कहर
शहडोल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिले में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 2,630 हो गई है. जिले में अभी तक 28 मरीजों की मौत हो गई है. गुरुवार को 8 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शहडोल में 16 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
कोरोना अपडेट
गुरुवार को कुल 438 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई. जिसमें से 16 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, 12 सैंपल रिजेक्ट किए गए. जिले में अभी 65 मरीज एक्टिव हैं. शहडोल जिले में अब तक 35,445 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिसमें से अब तक 2,630 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 2,537 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.