मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जारी है कोरोना का कहर! 142 नए संक्रमित मामले दर्ज, एक की मौत

कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच जिले में कोरोना के 142 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

कोरोना के 142 नए पॉजिटिव मामले
कोरोना के 142 नए पॉजिटिव मामले

By

Published : Apr 17, 2021, 11:48 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 513 लोगों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 142 लोग फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नए मामलों के बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1,013 हो चुकी है.


नहीं थम रहा कोरोना का कहर

वहीं, जिले में 363 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके अलावा शुक्रवार को 60 लोगों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किर दिया गया है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना के टोटल एक्टिव केस का आंकड़ा 1,013 पर पहुंच चुका है. कुल एक्टिव मामलों में से 858 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं, डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में मरीजों की संख्या 155 है. इतना ही नहीं शहडोल मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.


अस्पताल से श्मशान तक मौत की चीत्कार! आंकड़ों पर अठखेलियां कर रही सरकार?

कोरोना कर्फ्यू में तीसरी बार बढ़ाया

गौरतलब है कि 9 अप्रैल से ही शहडोल जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसके बाद से कर्फ्यू बढ़ाकर 16 अप्रैल तक कर दिया गया और फिर अब बढ़कार 26 अप्रैल तक के लिए एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. ये फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम ने लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details