मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: एक बार फिर 13 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 9 मरीज हुए डिस्चार्ज - Number of active cases 76

शहडोल जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, रोजाना मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं मंगलवार को फिर 13 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, वहीं अच्छी बात ये है कि, 9 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए.

13 people reported positive,  9 recover
जिले में 9 लोग हुए ठीक 13 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Aug 12, 2020, 10:26 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को जहां 9 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 13 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना काफी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे सभी लोगों में चिंता है.

जिले में एक बार फिर बीते मंगलवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद सभी मरीजों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहीं 9 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिन्हें जरूरी सलाह देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिले में एक्टिव केस की संख्या 76 हो गई है, जिनका इलाज जारी है. वहीं ठीक होकर घर वापस जाने वालों की संख्या 82 हो गई है.

जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 158 हो गई है, जिसमें से 82 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जो वापस अपने घर जा चुके हैं. जिले में फिलहाल 76 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जांच के लिए अब तक टोटल 5,835 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 4948 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो वहीं 729 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, जिले में 55 माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details