शहडोल। जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है, हर दिन काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. इसी बीच जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है जहां रविवार को जिले में पहली बार एक ही दिन में एक साथ 108 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है, इसके साथ ही 26 नए मामले भी सामने आए हैं.
अच्छी खबर: जिले में पहली बार एक साथ ठीक हुए कोरोना के 108 मरीज - Shahdol Corona patient healthy
जिले से बीते रविवार को अच्छी खबर सामने आई है. जहां एक दिन में एक साथ 108 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. वहीं 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
![अच्छी खबर: जिले में पहली बार एक साथ ठीक हुए कोरोना के 108 मरीज 108-patients-recover-together-for-the-first-time-in-shahdol-26-reported-positive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8965435-825-8965435-1601276370840.jpg)
जिले में पहली बार एक साथ ठीक हुए 108 मरीज, 26 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले में अभी तक 20,696 लोगों की कोरोना की सैंपलिंग हो चुकी है, जिसमें से 1,901 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 1318 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, शहडोल में एक्टिव केस 566 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है और 22 लोग इस खतरनाक संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं.
जिले में काफी तादाद में कोरोना के मरीज बढ़े हैं. खासकर अगस्त और सितंबर महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना से कम उम्र के लोगों की जान भी जा रही है जिसके चलते लोगों में डर का माहौल है.