शहडोल। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है या यूं कहें कि कोरोना का कहर जारी है, यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों तो हर दिन जिले में कोई न कोई कोरोना के केस मिल रहे हैं. आलम यह है कि शहडोल जिले में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है.
बीते गुरुवार को दिन में आई रिपोर्ट में तो पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और फिर जब देर रात एक और रिपोर्ट आई तो उसमें पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. यह सब अभी हाल ही में कोरोना मरीजों के संपर्क में आये थे, जिसके बाद इनका सैम्पल लिया गया था. लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते अब जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है.
देर रात आई रिपोर्ट में फिर 5 मरीज
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देर रात आई रिपोर्ट में 5 और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से गुरुवार को टोटल 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज जिले में मिले, देर रात आई रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले यह सभी पुरुष हैं. जिनमें से तीन युवक तो शहर के हृदय स्थल पुराने गांधी चौक में मिले, तो वहीं सोहागपुर के रहने वाले 2 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन संक्रमित मिला था. जिसके संपर्क में आए सोहागपुर वार्ड नंबर एक के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह पांचों लोग, संक्रमितों के संपर्क में आए थे जिनका सैंपल विभाग ने जांच के लिए लिया था. जिसकी रिपोर्ट देर रात आई और फिर वह सभी पॉजिटिव निकले.