मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर जारी, 5 और मिले संक्रमित मरीज, आंकड़ा 100 के पार - Shahdol Corona News

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आकड़ा 100 तक पहुंच गया है, जिनमें से 42 अभी एक्टिव केस है.

shahdol
shahdol

By

Published : Aug 7, 2020, 10:42 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है या यूं कहें कि कोरोना का कहर जारी है, यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों तो हर दिन जिले में कोई न कोई कोरोना के केस मिल रहे हैं. आलम यह है कि शहडोल जिले में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है.

बीते गुरुवार को दिन में आई रिपोर्ट में तो पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और फिर जब देर रात एक और रिपोर्ट आई तो उसमें पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. यह सब अभी हाल ही में कोरोना मरीजों के संपर्क में आये थे, जिसके बाद इनका सैम्पल लिया गया था. लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते अब जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है.

देर रात आई रिपोर्ट में फिर 5 मरीज

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देर रात आई रिपोर्ट में 5 और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से गुरुवार को टोटल 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज जिले में मिले, देर रात आई रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले यह सभी पुरुष हैं. जिनमें से तीन युवक तो शहर के हृदय स्थल पुराने गांधी चौक में मिले, तो वहीं सोहागपुर के रहने वाले 2 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन संक्रमित मिला था. जिसके संपर्क में आए सोहागपुर वार्ड नंबर एक के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह पांचों लोग, संक्रमितों के संपर्क में आए थे जिनका सैंपल विभाग ने जांच के लिए लिया था. जिसकी रिपोर्ट देर रात आई और फिर वह सभी पॉजिटिव निकले.

100 पार हुआ आंकड़ा

इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 पहुंच गई है, बीते गुरुवार को 10 नए कोरोना मरीज मिले और यह आंकड़ा अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में संक्रमण का आकड़ा धीरे-धीरे करके ही 100 पहुंच चुका है, हालांकि जिले में अभी तक जितने मरीज मिल रहे थे वह बाहर से आने वाले लोग ही मिल रहे हैं. गुरुवार को जितने भी कोरोना के मरीज मिले वो संपर्क की लिस्ट में आने वाले लोग ही मिले, जिनका सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने लिया था.

कितने एक्टिव केस

इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 42 हो चुकी है तो वहीं कोरोना संक्रमितों की टोटल संख्या 100 पहुंच गई है और अब तक 4,760 लोगों के सैंपलों की जांच की जा चुकी है. गुरुवार को 186 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए थे.

गौरतलब है कि शहडोल जिले में अब अधिकारियों में भी कोरोना का कहर जारी है अभी हाल ही में शहडोल डीएसपी हेड क्वार्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वह बाहर से आए हुए थे और फिर उनके संपर्क में आने वाले लोगों में एडिशनल एसपी, डीएसपी की पत्नी ड्राइवर और दो और लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद से ही जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details