मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली गिरने से 10 मवेशियों की मौत, चरवाहा घायल - Veterinary Hospital RK Pathak

शहडोल में बिजली गिरने से 10 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई है. साथ ही बिजली की चपेट में आने से चरवाहा भी घायल हो गया, जिसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

10 cattle killed due to lightning
बिजली गिरने से 10 मवेशियों की मौत

By

Published : Mar 14, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 5:36 PM IST

शहडोल। मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मार्च के महीने में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इसी कड़ी में जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की दुर्घटना सामने आई है, जहां बिजली गिरने से 4 किसानों के 10 मवेशियों की मौत हो गई हैं. साथ ही चरवाहा दिनेश को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

बिजली गिरने से 10 मवेशियों की मौत

दरअसल सेमरा गांव में तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते चरवाहा दिनेश पानी से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे छिपा हुआ था, तभी बिजली गिरने से चरवाहा घायल हो गया, जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, तो वहीं बिजली की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई.

इस पूरे घटना की जानकारी पशु चिकित्सालय आरके पाठक में दी गई, जहां डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची और मृत मवेशियों के शव का परीक्षण किया. रिपोर्ट सौंपने के बाद राजस्व विभाग पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की बात कह रहा है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details