सिवनी।कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी चलते लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं. वहीं सिवनी जिले के लखनादौन तहसील के उपनगरीय क्षेत्र धूमा के कुछ युवाओं ने आपस मे चर्चा कर सर्वदलीय शोसल मीडिया ग्रुप 'हमे ये जंग जीतना है' के माध्यम से करीब सवा लाख की राशि एकत्रित की.
ऑक्सीजन की व्यवस्था
युवाओं ने एकत्रित हुई राशि से ऑक्सीजन की व्यवस्था भी कर ली, इतना ही नहीं, इस काम को अंजाम देने के लिए युवाओं ने एक सहायता केंद्र भी खोल लिया है, साथ ही आगामी रणनीति के लिए और राहत राशि जुटा कर कोरोना पीड़ितों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं.
लगातार किया जा रहा है लोगों को जागरूक
इतना ही नहीं युवाओं ने सहायता राशि से उपनगर धूमा और समीपी ग्राम घोघरी कला को सेनेटाइज कर दिया, अब आगे इस ग्रुप के द्वारा जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक, तथा समय पर कोरोना की जांच करा कर आइसोलेट होने के प्रति सजगता संबंधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है.
अशोकनगर जिला अस्पताल में 10 टेबल पंखा भेंट
वहीं, दूसरी ओर अशोकनगर जिला अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए दानदाता आगे आने लगे हैं. कोरोना कहर के चलते जिला अस्पताल में संक्रमित मरीजों का अंबार लगा हुआ है. 200 बेड की जिला अस्पताल में लगभग 400 मरीज भर्ती हैं. जहां ऑक्सीजन को लेकर भी भारी किल्लत देखने को मिलती है. अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शहर के समाजसेवी आगे आने लगे हैं.जिसके चलते सृजन ग्रुप के सदस्यों ने 10 टेबल पंखा जिला अस्पताल में भेंट किए हैं. तो वही सर्व ब्राह्मण महापंचायत ट्रस्ट एवं ओम प्रकाश चौधरी द्वारा अपनी पत्नी की पुण्य स्मृति में एक-एक ऑक्सीजन मशीन भेंट की है.
पुलिस बल के लिए 50 बिस्तरों के दो कोविड सेंटर
इसके अलावा छिंदवाड़ा जिले में कोविड-19 का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल के लिए 50 बिस्तरों के दो कोविड सेंटर ऑक्सीजन युक्त बेड बनाए गए हैं, जिसका उद्घाटन जबलपुर संभाग कमिश्नर भागवत सिंह चौहान ने किया. उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर ऑक्सीजन बेड जिला पुलिस छिंदवाड़ा में लगभग 22 बेड अभी लग गए हैं और दो बेड लगाए जा रहे हैं. वहीं एसएफ में भी 26 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं इन अस्पतालों में इमरजेंसी के लिए डॉक्टर और नर्स स्टाफ की व्यवस्था की गई है.