सिवनी। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके चलते देश के लाखों मजदूर बड़े शहरों से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं, ऐसी ही एक तस्वीर सिवनी के छपारा की सामने आई है, जिसमें हजारों मजदूर भूखे प्यासे नेशनल हाइवे पर नजर आए.
कोरोना के चलते पैदल निकलने पर मजबूर हुए मजदूर, समाजसेवियों ने कराया भोजन
सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर तय कर आए मजदूरों को समाजसेवियों ने खाना खिलाया और उन्हें उनके घर छोड़ा. साथ ही सभी को घरों में रहने के लिए निवेदन किया.
लॉकडाउन के चलते सभी होटल, ढाबे, दुकाने बंद कर दी गई हैं, इतना ही नहीं आने-जाने के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सी इत्यादि सड़कों पर नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते शहरों में काम करने वाले मजदूरों को मजबूरन पैदल भूखे प्यासे सैकड़ों किलोमीटर चलकर अपने घर जाना पड़ रहा है. छपारा के कुछ समाजसेवियों ने भोजन के पैकेट बनाकर हाइवे पर मिलने वाले मजदूरों को बांटे, साथ ही वाहन की व्यवस्था कर सभी को उनके गांव छोड़ा गया और सभी का स्वास्थय परिक्षण भी कराया गया.
प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी से निवेदन किया की वह लॉकडाउन का पालन करे और अपने अपने घरों पर ही रहें.