मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत - सिवनी के केवलारी

सिवनी के केवलारी में नसबंदी टीटी ऑपरेशन के दौरान 30 वर्षीय महिला की मौत, जिसके बाद परिजनों ने ऑपरेशन शिविर में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Woman dies during sterilization camp in Seoni
महिला की मौत

By

Published : Jan 14, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 9:24 PM IST

सिवनी। केवलारी में नसबंदी टीटी ऑपरेशन के दौरान 30 वर्षीय महिला की मौत हो जाने से केवलारी के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है. वहीं महिला की मौत को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है. गुरुवार को दोपहर जब महिला का शव गांव पहुंचा तब वहां मातम छा गया.

अचानक कर दिया रेफर

विकासखंड केवलारी के ग्राम पंचायत पांजरा निवासी 30 वर्षीय ओमवती उइके टीटी ऑपरेशन कराने के लिए केवलारी अस्पताल गई थी. बुधवार को रात लगभग 9 बजे नसबंदी ऑपरेशन किए जाने का नंबर आया. इस मामले में पति रामभगत ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान ही उन्होंने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय सिवनी लेकर जाने के लिए कह दिया.

महिला के पति से कराए गए हस्ताक्षर

महिला के पति ने बताया कि सिवनी जाते समय बीच रास्ते में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किसी कागज पर उनसे हस्ताक्षर भी लिए, पति ने बताया कि रात लगभग 12 बजे वह अपनी पत्नी ओमवती को जिला चिकित्सालय सिवनी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

पोस्टमार्टम से पहले पुलिस के पास पहुंचा मामला

गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम से पहले अस्पताल चौकी में इस मामले की शिकायत की गई. परिजनों के आरोप के बाद डॉक्टरों द्वारा बरती गई लापरवाही की शिकायत के बाद पोस्टमार्टम से पहले चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना तहसीलदार को दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब मृतिका के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा कराया गया.

परिजनों में आक्रोश

परिजनों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है कि पूरी तरह से स्वस्थ ओमवती के टीटी ऑपरेशन के दौरान व्यापक रूप से यहां लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई. पांजरा गांव में जब शव पहुंचा तो वहां मातम छा गया.

पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी के डॉक्टर बीएमओ डॉ एके लाकरा ने बताया कि महिला पूरी तरह स्वस्थ थी. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. टीटी ऑपरेशन में किसी भी कदम से लापरवाही नहीं हुई है, यहां लगभग एक सैकड़ा टीटी ऑपरेशन किया गया है. पोस्टमार्टम किया जा रहा है, इसके बाद ही कुछ आगे बताया जा सकता है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details