मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना अनुमति घनी आबादी के बीच बना माचिस गोदाम, कभी भी हो सकता है हादसा - without permission matches godown

डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के घनी आबादी में माचिस का गोदाम बना दिया गया है, जहां बड़ी मात्रा में माचिस डंप किया जा रहा है.

matches godown
माचिस गोदाम

By

Published : Jun 11, 2020, 4:20 PM IST

सिवनी। मानेगांव में एक व्यापारी रहवासी क्षेत्र में पंचायत की अनुमति के बिना गोदाम बनाकर बड़ी मात्रा में माचिस डम्प कर रहा है, मानेगांव के ग्रामीण सहित पंचायत सचिव रामकिशोर यादव ने आपत्ति जताते हुए डूंडा सिवनी पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई माामला बनाए बिना मामूली डांट के बाद मामला रफा दफा कर दिया.

मामला डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र का है, जहां बिना परमिशन के लॉकडाउन के दौरान तंबाकू बनाई जा रही थी, इतना ही नहीं बिना परमिशन के माचिस का गोदाम भी संचालित किया जा रहा है. जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है, जिससे आसपास की आबादी को बड़ा नुकसान हो सकता है. घनी आबादी के बीच चल रहा ऐसा गोदाम आस पास की आबादी के लिए खतरनाक हो सकता है. जिसे देखते हुए मानेगांव के ग्रामीणों और पंचायत सचिव रामकिशोर यादव ने इसकी शिकायत डूंडा पुलिस से की है.

शिकायत के बाद एएसआई ने मौके पर पहुंचकर गोदाम के संचालक को फटकार लगाई. फिर बिना कोई मामला बनाये मामला रफा-दफा कर लौट गए. जबकि गोदाम संचालक ने खुद ये कहा है कि शहर में लॉकडाउन के कारण दूसरी जगह सामान रखना पड़ रहा है. वहीं भीषण गर्मी में आबादी के पास माचिस का गोदाम भीषण दुर्घटना को अंजाम दे सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details