मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत गेट के सामने कौन कर रहा टोना-टोटका, खौफ में है पूरा स्टाफ - सिवनी न्यूज

सिवनी में जिला पंचायत कार्यालय परिसर में विगत चार दिनों से टोने-टोटके का खेल चल रहा है. जिसके चलते वहां कार्यरत अधिकारी के साथ ही चौकीदार भी काफी डरा हुआ है.

Witchcraft happening in front of District Panchayat Gate in Seoni
जिला पंचायत गेट के सामने हो रहे टोने- टोटके

By

Published : Dec 18, 2019, 11:31 PM IST

सिवनी। जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर बीझावाड़ा स्थित जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पिछले चार दिनों से टोना-टोटके का खेल चल रहा है. जहां अलग-अलग दिन गेट व प्रवेश द्वार के पास सिंदूर, काली मटकी, हड्डियां, नीबू, अंडे और दीये रखे हुए कर्मचारियों को दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्यादा कार्यालय में सोने वाला चौकीदार डरा हुआ है. इसके अलावा अन्य शाखाओं में पदस्थ कर्मचारी पढ़े-लिखे होने के बावजूद डरे हुए हैं.

जिला पंचायत गेट के सामने हो रहे टोने- टोटके

चार दिनों से चल रहे इस खेल में अज्ञात लोगों ने सबसे पहले एनआरएलएम कार्यालय के सामने सफेद चौकोर बनाकर उसके अंदर काला घेरा बनाकर दीया रखा. इसके बाद जिला पंचायत के पिछले दरवाजे के पास मुर्गी के तीन अंडे, एक नीबू, हड्डी, तीन दिए रखे मिले, जिसमें सिंदूर लगा हुआ था. ऐसा लग रहा है कि दीये रात में जलाए गए हैं. इसके बाद कार्यालय के सेकेंड नंबर के गेट के पास सिंदूर लगी हुई काली हांडी पाई गई. जिन्हें जिला पंचायत के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के माध्यम से बाहर फिंकवाया.

जिला पंचायत कार्यालय चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में है, सामने दो गेट व बाउंड्रीवाल है. पीछे तार की फेसिंग है. इसके बावजूद कार्यालय परिसर में घुसकर इस तरह टोना-टोटका कर लोगों को डराने से साफतौर पर कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details