मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से मंडियों रखा हजारों क्विंटल गेहूं भींगा, जिला प्रशासन ने ट्रांसपोर्टर्स को जारी किया नोटिस - ट्रांसपोर्टर्स को जारी किया नोटिस

शिवनी जिले में उपज क्रय केंद्रों पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं लापरवाही की वजह से भींग गया. मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने परिवहनकर्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है. साथ ही संभागायुक्त ने परिवहनकर्ताओं को ब्लैक लिस्ट करने के साथ- साथ उनकी सुरक्षा राशि राजसात करने की भी बात कही है.

Wheat kept wet due to rain in Seoni district
सिवनी जिले की मंडियों रखा गेहूं बारिश से भीगा

By

Published : Jun 7, 2020, 1:55 AM IST

सिवनी। जिले में गेहूं खरीदी के बाद परिवहन में लापरवाही के चलते कई किसानों की उपज खुले में रखी होने की वजह से बारिश के पानी में भींग गई. मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने परिवहनकर्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है. संभागायुक्त ने परिवहनकर्ताओं को ब्लैक लिस्ट किए जाने और सुरक्षा राशि राजसात किए जाने की भी बात कही है.

सिवनी जिले की मंडियों रखा गेहूं बारिश से भीगा

बेमौसम हो रही बरसात के चलते खरीदी केंद्र के बाहर रखा गेहूं भींग गया. एक सप्ताह में दो बार कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी को सिवनी आकर कर्मचारियों की क्लास लेनी पड़ी है. इसके बावजूद गेहूं परिवहन में लापरवाही बरती जा रही है. कई बार क्लास लेने के बाद अब प्रशासन ने मामले का संज्ञान में लेते हुए परिवहनकर्ताओं को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही फसल खरीदी केंद्र से फसल का ट्रांसपोर्टेशन करने वालों को ब्लैक लिस्ट किए जाने और सुरक्षा राशि राजसात किए जाने की बात भी संभागायुक्त ने कही है. जिले के 80 खरीदी केंद्रों में अभी एक लाख मैट्रिक टन गेहूं के परिवहन के लिए प्रशासनिक स्तर पर दल का गठन किया गया है. जो निरंतर गेहूं के परिवहन की निगरानी करेगा. कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले परिवहनकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिन किसानों का अनाज भींगा है, उसे भी उपार्जित किए जाने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details