सिवनी।देशभर में कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण के बीच चिलचिलाती गर्मी में लोगों के सामने जल संकट बड़ी चुनौती बना हुआ है. भीषण गर्मी में कई किलोमीटर दूर से लोग पानी भरकर लाते हैं, तब जाकर उनकी जरूरतें पूरी होती हैं. ऐसा ही हाल सिवनी के आदिवासी इलाके घंसौर का है, जहां कई गांवों में जल संकट गहराया हुआ है. सरकार ने नल- जल योजना तो लागू की, लेकिन इन दिनों वो भी फेल हो गई है.
ये भी पढ़ें-बिन पानी सब सून: प्रदेश के हाईप्रोफाइल जिले में पानी का संकट, बूंद बूंद को तरसे लोग
सिवनी के घंसौर में भीषण गर्मी के कारण कई ग्राम पंचायतों में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां कोरोना वायरस का खतरा है, तो वहीं दूसरी ओर इलाके में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. न तो मवेशियों को पानी मिल रहा है और न ही पेड़ों को. लोग कई किलोमीटर का सफर तय कर, कहीं हैंडपंप तो कहीं कुएं की तलाश करते हैं और फिर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-यहां हैंडपंप तो हैं भरपूर, फिर भी बिन पानी सब सून