सिवनी। लखनादौन विकासखण्ड के एक छोटे से गांव पुरवामाल में किसान की बेटी ने कमाल किया है. गांव की इस बेटी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जिनका नाम है ललिता, ललिता अभी बी-कॉम फाइनल ईयर की छात्रा हैं, जो कि हिंदी शार्ट हैंड की भी तैयारी कर रही हैं. आपको बता दें कि, ललिता अपने परिवार में घर का सारा काम करके 4 घण्टे की हिंदी शार्ट हैंड की प्रैक्टिस करती हैं, फिर बी-कॉम फाइनल की तैयारी भी करती हैं.
सिवनी: गांव की बेटी ने बीकॉम फाइनल में रहते हुए 12वीं में पाए 83 प्रतिशत अंक - seoni news update
लखनादौन विकासखण्ड के एक छोटे से गांव पुरवामाल में किसान की बेटी ने कमाल किया है. गांव की इस बेटी ने बीकॉम करने के साथ 12वीं की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
बीकॉम फाइनल में रहते हुए 12वीं में पाए 83 प्रतिशत अंक
किसान की इस बेटी ने 2017 में बारहवीं में 82 प्रतिशत अंक हासिल किया था, इस साल ललिता ने शॉर्ट हैंड की प्रैक्टिस करते हुए बारहवीं की प्रायवेट परीक्षा दी थी, अब इनकी उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर के रूप में कार्य करने इच्छा है.