मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुखी बैनगंगा नदी में पानी आने पर ग्रामीणों ने चढ़ाई चुनरी - Banganga River in seoni

सिवनी में सुखी हुई बैनगंगा नदी में पानी आने पर ग्रामीणों ने माता को चुनरी चढ़ाई. साथ ही विधायक की इस कोशिश के लिए उनका आभार भी जताया.

villagers took out chunri yatra
ग्रामीणों ने चढ़ाई चुनरी

By

Published : Dec 31, 2020, 9:23 PM IST

सिवनी। ग्राम गरठिया के ग्रामीणों ने माचागोरा डैम का पानी सूखी हुई पवित्र बैनगंगा नदी में आने पर जीवनदायनी मां बैनगंगा को चुनरी चढ़ाई. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक दिनेश राय मुनमुन के प्रति आभार भी व्यक्त किया .

किसानों और ग्रामीणों बैनगंगा नदी में अथाह पवित्र जल देख श्रद्धाभाव के साथ जीवन दायनी मां बैनगंगा ग्राम गरठिया के गंगई घाट पर 51 नई साड़ियों की चुनरी बनाकर भेंट की. साथ ही विधि-विधान से महाआरती का भी आयोजन किया. जिसका भारी संख्या मे पहुंचे श्रद्धालुजनों ने लाभ अर्जित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details