सिवनी। जिले के घंसौर क्षेत्र में बरगी बांध के प्रभावित ग्रामीण इलाकों में जीवन काफी दुश्वार है. बारिश और बारिश के बाद इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इन गांवों में आने-जाने के लिए इकलौता साधन नाव है. घंसौर के सरैया से करैहया गांवों के बीच बनने वाले पुल का इंतजार ग्रामीण पिछले चार साल से कर रहे हैं, लेकिन लगातार लेटलतीफी के कारण अब तक लोगों को पुल नहीं मिल पाया है. इस संबंध में जिम्मेदार पानी ज्यादा होने और काम के लिए सीमित समय मिलने की बात कह रहे हैं.
दशकों से पुल का इंतजार
घंसौर क्षेत्र के कुदवारी, करैहया, अनकवाड़ा, रोटो, बीजासेन सहित अन्य एक दर्जन गांव के डूब प्रभावित लोग दशकों से बेहतर सड़क और एक अदद पुल का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से यहां पर एक सड़क और उच्च पुल का काम 2016 में स्वीकृत हुआ था. उस उच्च पुल की लंबाई 100 मीटर बननी थी. जबकि पुल की लागत तीन करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक थी. इस पुल का काम 2016 में शुरु हो गया था और इसे पिछले साल जून में ही पूरा हो जाना था
खतरों का सफर