मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी: आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा इंतजाम न होने थे नाराज - सिवनी न्यूज

सिवनी में पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन के पास खवासा परिक्षेत्र के मुड़ियारीठ और आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने किया विरोध

By

Published : Aug 10, 2019, 11:15 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन के पास खवासा परिक्षेत्र के मुड़ियारीठ और आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. बता दें विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.


आदिवासी लोगों ने वन विभाग और पेंच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. टूरिया मार्ग स्थित तिराहे पर जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम खत्म कराया है.

ग्रामीणों ने किया विरोध


दरअसल, बीते दिनों गांव के एक युवक का बाघ द्वारा शिकार किया गया था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पेंच के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन नहीं किये जाने वे नाराज थे. लिहाजा विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रैली निकालते हुए तिराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details