सिवनी। जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुकलाह के रहवासियों ने जिला अधीक्षक के नाम निवेदन लिखकर रोष व्यक्त किया. ग्रामीणों ने क्षेत्र में स्टोन क्रेशर प्लांट व ब्लास्टिंग हेतु शुरू कार्य को प्रशासन से जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की है नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन की बात कही है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तम स्टोन इंडस्ट्रीज के द्वारा स्टोन क्रेशर प्लांट लगाने एवं ब्लास्टिंग हेतु शुरुआती कार्य किया जा रहा है, जबकि कुकलाह गांव के समीप ही रंजीत खरे द्वारा पहले से ही भारी मात्रा में ब्लास्टिंग का कार्य आरंभ है, ऐसे में समस्त ग्रामीण अपने और अपने परिवार के स्वास्थय व सुरक्षा के प्रति चिंतत हैं.
गौरतलब है कि जिस जगह पर प्लांट लगाया जा रहा है वह ग्राम कुकलाह के शासकीय नहर तालाब एवं मंदिर तथा किसानों की भूमि के समीप है. साथ ही ये प्लांट रिहायशी क्षेत्र के भी बिल्कुल करीब है जिससे गांववालों के सामने बड़ी समस्या खड़ी होती नजर आ रही है, क्योंकि क्षेत्र का पर्यावरण खतरे में पड़ जाएगा और लोगों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए अब ग्रामीण खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि स्टोन क्रेशर प्लांट शासकीय नहर, तालाब 100 मीटर से कम की दूरी पर स्थित है एवं समीप में ही ग्राम देवी मंदिर है. साथ ही लोगों का निवास एवं खेती कार्य में आना-जाना निरंतर लगा रहता है, जिससे लोगों में भविष्य को देखते हुए डर व्याप्त है. चूंकि पहले से ही राजीव खरे के द्वारा 10 फीट गहरी ब्लास्टिंग की जाती है जिससे गांव के घरों में कंपन होता है एवं दरारें आ चुकी हैं .
सिवनी: स्टोन क्रेशर प्लांट लगाने व ब्लास्टिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध, प्रशासन से तत्काल रोक लगाने की मांग - कुकलाह
सिवनी जिले के कुकलाह के रहवासियों ने जिला अधीक्षक के नाम निवेदन लिखकर क्षेत्र में स्टोन क्रेशर प्लांट व ब्लास्टिंग हेतु शुरू कार्य को प्रशासन से जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की है.
स्टोन क्रेशर प्लांट व ब्लास्टिंग रोक की मांग
इसीलिए सभी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से ये मांग कि है गांव के अत्याधिक समीप स्टोन क्रेशर प्लांट एवं ब्लास्टिंग के कार्य की जांच कराकर तत्काल प्लांट व ब्लास्टिंग पर रोक लगाई जाए. प्रदर्शनकारियों ने जिला अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को रखा व तत्काल प्रभाव से स्टोन क्रेशर प्लांट व ब्लास्टिंग कार्य पर रोक लगाने की मांग की.