विकास की आस में गुजर गईं पीढ़ियां, आजादी के सात दशक बाद भी कायम है अंधेरा - मूलभूत सुविधाओं
सिवनी में आजादी के 73 साल बाद भी रायखेड़ा पंचायत के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन होश में आओ और सरपंच सचिव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
मूलभूत सुविधाओं से बंचित ग्रामीण
सिवनी। जनपद पंचायत केवलारी के ग्राम पंचायत रायखेड़ा में थावरी गांव के लोग बुनियादी सुख-सुविधाओं के लिए परेशान है, यहां न पक्की सड़क है, न पीने के लिए साफ पानी और न ही बिजली. गांव के लोग भौतिक सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.