सिवनी। खामरिया बीट में आने वाले गांव वोरिया के ग्रामीणों द्वारा नीलगाय का शिकार करने का मामला सामने आया है, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है, साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
नीलगाय के शिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई - Wild Nilgai hunting in Seoni
सिवनी जिले के खामरिया बीट में आने वाले गांव वोरिया के ग्रामीणों द्वारा नीलगाय का शिकार करने का मामला सामने आया है, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही अन्य की तलाश की जा रही है.
Seoni
वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि, मुखबिर से मिली जानकारी अनुसार कि, ग्राम बोरिया के जंगल में नीलगाय का शिकार किया गया है. शिकार करने के बाद हरिराम सिंह के घर में जंगली जानवर के शव को रखा गया है, टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन के बाद कर्मचारियों द्वारा मृत जंगली जानवर को बरामद कर लिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.