मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - पीपरदौन गांव

सिवनी के पीपरदौन गांव के लोग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव को शहर तक जोड़ने के लिए सड़क की मांग कर रहे हैं. फिलहाल में जो सड़क है वह जर्जर हो चुकी है.

परेशान हो रहे ग्रामीण

By

Published : Oct 29, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 6:18 PM IST

सिवनी। जिले में जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते कई गांवों में लोगों को सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों को शहर तक पहुंचने के लिए जंगलों के रास्ते आना पड़ता है. ऐसा ही हाल केवलारी विधानसभा के पीपरदौन गांव के लोगों का है.

सिवनी में सड़क के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण


गांव से उगली उप तहसील मुख्यालय को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जोड़ा गया है. उगली उप तहसील तक इस गांव की दूरी 30 किलोमीटर है. उगली से केवलारी तक की दूरी 25 किलोमीटर और केवलारी से सिवनी तक की दूरी 50 किलोमीटर है. इसलिए ग्रामीण तहसील और जिला मुख्यालय जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग नहीं करके पीपरदौन और छुई तक 12 किलोमीटर के दुर्गम मार्ग का उपयोग कर सिवनी-मंडला राजकीय राजमार्ग पर स्थित छुई आते हैं.

ग्रामीणों की मांग है कि पीपरदौन और छुई के बीच 12 किलोमीटर के इस रास्ते पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनवाई जाए. मामले पर वन मंडल अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत और जिला पंचायत इस मामले पर विभाग को प्रस्ताव बनाकर पहुंचाता है, तो रोड निर्माण के लिए निरीक्षण करवाया जाएगा. वहीं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाकर प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क निर्माण का आश्वासन दिया.

Last Updated : Oct 29, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details