सिवनी। जिले के केवलारी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति मर्यादित ढूटेरा के गेहूं उपार्जन केंद्र धानागाढ़ा में इन दिनों किसानों के साथ लूट मची है. किसानों से गेहूं तुलाई और एंट्री के नाम पर 15 रुपए प्रति क्विंटल तक वसूली की जा रही है. इस मामले का खुलासा एक वीडियो के वायरल होने के बाद हुआ, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर किसान से एंट्री करने के बदले एक हजार रुपए की रिश्वत मांगता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है.
गेहूं तुलाई के नाम पर किसानों से खुलेआम चल रहा वसूली का खेल, वीडियो हुआ वायरल - गेहूं उपार्जन केंद्र धानागाढ़ा
शिवनी जिले के सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से खुलेआम वसूली की जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेशन किसान से एंट्री करने के बदले एक हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है.
रिश्वत लेते वीडियो वायरल
वीडियो में निलंबित कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश ठाकुर किसान से गेहूं तुलाई और एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करता नजर आ रहा है. इस तरह के काम से सेवा सहकारिता प्रबंधक की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले केवलारी क्षेत्र के विधायक राकेश पाल खरीदी केंद्र का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खुद को किसानों का सबसे बड़ा हितैषी बताया था. राकेश पाल के क्षेत्र में किसानों से किस तरह लूट हो रही है, इस वीडियो से साफ हो गया है.