मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग में पदस्थ कर्मचारी ने दिखाई टोल टैक्स पर दबंगई, वीडियो वायरल... - टोलकर्मियों के साथ विवाद का वीडियो वायरल

MPEB के प्रोग्रामर और टोलकर्मी के बीच टोल टैक्स को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच काफी देर तक जुबानी जंग छिड़ी रही. मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें बिजली विभाग का कर्मचारी, टोलकर्मी पर दबंगई दिखा रहा है.

Bullying on toltax
टोलटैक्स पर दबंगई

By

Published : Jul 31, 2020, 9:47 PM IST

सिवनी। जिले के लखनादौन स्थित विद्युत मंडल ऑफिस में प्रोग्रामर के पद पर तैनात मुक्तेश गुप्ता का इन दिनों टोलकर्मियों के साथ विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है. मुक्तेश गुप्ता टोल नहीं देने के लिए टोल कर्मियों पर दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि मामला सिवनी रास्ते पर बंडोल के पास बने अलोनिया टोल प्लाजा का है, जहां MPEB के ऑफिस में पदस्थ प्रोग्रामर मुक्तेश गुप्ता ने अलोनिया के टोल टैक्स पर टोलकर्मी के टैक्स मांगने पर अपनी दबंगई दिखाई. मुक्तेश ने कहा कि ये प्रदेश सरकार की गाड़ी है, इसे कैसे रोक सकते हो और यह गाड़ी डीई साहब की है. हम लोग अपने सेक्टर में जांच करने आए हुए हैं. टैक्स नहीं देने को लेकर टोलकर्मी गुस्से में बौखला गया और ऑपरेटर से जुबानी जंग छिड़ गई.

वीडियो वायरल

प्रोग्रामर ने कहा कि टोल पर उन्हीं की ही बिजली यूज करते हो, बिजली काट देंगे तो फिर चक्कर काटते रहना, फिर हम बसूलेंगे टोल. बिजली विभाग की गाड़ी में बैठे अधिकारी ने भी कुछ नहीं कहा. बहुत देर तक विवाद होता रहा और साहब की दादागिरी का वीडियो बनता रहा. अब सवाल ये है कि उच्चाधिकारियों की गाड़ी क्या कोई भी कर्मचारी उपयोग कर सकता है. विभाग के पॉवर के घमंड में इतना चूर हो गए हैं कि कही भी दबंगई दिखाने लगते हैं.

टोलटैक्स पर दबंगई

वहीं जब हमने इस मामले को लेकर प्रोग्रामर मुक्तेश गुप्ता से बात किया तो उन्होंने बताया कि वो डीई साहब से मिले थे और निर्देशानुसार मीटिंग अटेंड करने उनकी ही गाड़ी से सिवनी गए हुए थे. लौटते वक्त टोलकर्मी ने उनके साथ बदतमीजी की और अंत मैंने टोल भी चुकाया. उन्होंने कहा कि टोलकर्मी ने उन्हें उकसाने की कोशिश की थी. वहीं मामले पर MPEB के उच्चाधिकारी से बात की तो पता चला कि उन्होंने ही अपने कर्मचारी को मीटिंग में भेजा था और मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details