सिवनी| भारत सरकार लगातार पर्यावरण को लेकर तरह-तरह के जागरूकता अभियान चला रही है. युवाओं की सोच देख कर इन जागरूकता अभियान को सफल माना जा सकती है. जन्मदिन के एक कार्यक्रम में तोहफे के रूप में पेड़ दिए हैं.
पर्यावरण को लेकर युवाओं की अनोखी पहल, जन्मदिन पर गिफ्ट में दिया पौधा
जन्मोत्सव के कार्यक्रम में बर्थडे ब्वॉय को गिफ्ट के रूप में पैधे देकर युवाओं ने पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया.
पर्यावरण को लेकर युवाओं की अनोखी पहल
युवाओं ने बताया कि जिस तरीके से तापमान में वृद्धि होती जा रही है और पेड़ों की संख्या कम हो रही है इसके चलते हर एक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने चाहिए. अगर हर साल एक-एक वृक्ष लगाते हैं, तो आने वाले समय में तापमान में गिरावट आएगी. देखा जाए तो युवाओं की ये पहल एक जागरूक करने वाली पहल नजर आ रही है.
जन्मदिन में दिए गए पौधे की सराहना की जा रही है. माना जा रहा है कि अब लोगों में पर्यावरण के संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ी है.