सिवनी। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने संसदीय क्षेत्र मंडला के लखनादौन पहुंचे, जहां वे आदिवासी परियोजना मंडल की जिला स्तरीय बैठक में शामिल हुए. हालांकि, हैरानी की बात ये रही कि कुलस्ते के पहुंचते ही बड़ी संख्या में वकील और स्थानीय लोग घेर कर खड़े हो गए.
लखनादौन को जिला बनाने की मांग को लेकर वकीलों ने केंद्रीय मंत्री को घेरा - केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सिवनी पहुंचे, जहां उन्हें वकीलों ने घेरकर लखनादौन तहसील को जिला बनाने की मांग की.
वकीलों ने जिला बनाने की मांग
वकीलों ने लखनादौन तहसील को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है, जिस पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने आश्रवासन दिया है, जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम में जाने दिया गया. इस मामले पर मंत्री का कहना है कि इस विषय में बात की गई है, लखनादौन को तहसील से जिला बनाने की कोशिश करूंगा.
Last Updated : Jan 29, 2020, 11:37 PM IST