मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह का विवादित बयान, बोले- 6 मतदान केंद्र जिता दो इनाम पाओ, बाकी चूल्हे में जाएं - केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह का विवादित बयान

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का ने विवादित बयान देकर एमपी की राजनीति की आग में घी डालने का काम कर दिया है. भरे मंच से कुलस्ते ने कहा कि मुझे मात्र 6 मतदान केंद्र जिता कर दो और इनाम पाओ बाकी चूल्हे में जाएं.

Union Minister Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह का विवादित बयान

By

Published : May 14, 2023, 6:32 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह का विवादित बयान

सिवनी।केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित बयान सामने आया है कुलस्ते ने एक कार्यक्रम में कहा कि 6 मतदान केंद्र जिताओ और इनाम पाओ और कुछ बूथों का नाम गिनाते हुए कहा कि बाकी चूल्हे में जाएं. सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा के बंधा गांव में बूथ विजय संकल्प अभियान एवं मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के द्वितीय चरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे थे. जहां कुलस्ते अपने नामजद कार्यकर्ताओं के नाम लेकर क्षेत्र के करीब 12 मतदान केंद्रों में से कुल 6 मतदान केंद्र जिता कर देने की बात करते हुए कहा कि 6 मतदान केंद्र जिताओ और इनाम पाओ और "चूल्हे में जाएं" नागनदेवरी, दरगड़ा, धूमा मतदान केंद्र.

  1. बजरंगबली ही सहारा! MP के चुनाव में कांग्रेस का प्लान, कमलनाथ की हनुमान भक्त छवि को भुनाएगी पार्टी
  2. MP Chunav 2023: गौरीशंकर बिसेन बोले- मेरी उम्र PM मोदी से कम, इसलिए रिटायर होने का सवाल ही नहीं

बीजेपी का अभियान: इन दिनों मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा प्रत्येक बूथों पर बूथ विजय संकल्प अभियान चलाते हुए बैठक आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने की रणनीति तैयार की जा रही है. वर्तमान समय में अब मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा दिए गए इस बयान पर शासन द्वारा चलाए जा रहे बूथ विजय संकल्प अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथों पर जीतने के लिए बूथ विजय संकल्प अभियान चलाते हुए विशेष रणनीति तैयार कर रही है. जिस बूथ पर कार्यक्रम आयोजित हुआ उसी बूथ पर जाकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह विवादित बयान दे डाला, जिससे अब जिले की राजनीति गरमा गई है और कहा जा रहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अपने संसदीय क्षेत्र के बूथों से कोई सरोकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details