सिवनी।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को मध्य प्रदेश के सिवनी दौरे पर रहे. केंद्रीय मंत्री प्रदेश में चल रही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने सिवनी पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकर ने सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ पर विकास रोकने का आरोप लगाया. इसके अलावा दिल्ली में G-20 समिट को लेकर मोदी सरकार की तारीफों को पुल बांधे. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने वन-नेशन वन-इलेक्शन को सही कहते हुए इसे देश हित में बताया.
राहुल और इंडिया गठबंधन पर बोले अनुराग ठाकुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के दिए बयान पर जवाब देते हुए कहा सनातन धर्म को गाली देने में कांग्रेस पीछे नहीं रहती. उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर विपक्षियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया न देने पर अनुराग ठाकुर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में न नीति है और न नीयत है. ये लोग मुंबई में बैठकर हिंदुओं और सनातन को अपमानित कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैसे तो विदेश में जाकर राहुल गांधी भारत की छवि खराब करते हैं, लेकिन देश के अंदर इनके नेता जब सनातन धर्म के खिलाफ कुछ बोलता है, तब राहुल गांधी कुछ नहीं बोलते, इनके मुंह में दही जम गया है. एक शब्द अपने नेताओं के खिलाफ नहीं निकालते. इसका मतलब कांग्रेस हिंदुओं को अपमानित करने में पूरा समर्थन कर रही है.
कमलनाथ पर केंद्रीय मंत्री का हमला: इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश कमलनाथ पर जमकर जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि "कमलनाथ ने एमपी में विकास को रोकने का काम किया है. जब वे मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने बीजेपी की ढेरों जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था. अनुराग ठाकुर ने कहा प्रदेश की जनता बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा को पूरा समर्थन दे रही है."