मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैनगंगा नदी में बहे दो युवक, 12 घंटे बाद मिली लाश - 12 घंटे बाद मिली लाश

वैनगंगा नदी में बहे दो युवकों की मिली लाश, 12 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद मिली दोनों युवकों की लाश, जैन परिवार के अमरपाटन जिला सतना निवासी हैं दोनों युवक.

Seoni news
वैनगंगा नदी में बहे दो युवक

By

Published : Sep 4, 2020, 10:38 PM IST

सिवनी। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत मंगवानी कला से 2 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी में कल देर शाम चार युवक बह गए थे. जिसमें से 2 लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे लेकिन दो लोगों का कोई पता नहीं था. जिसकी जानकारी पुलिस बंडोल को लगते ही एनडीआरएफ की टीम के साथ खोजबीन जारी थी. जिसके बाद अलसुबह लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने दोनों शवों को घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया है जिसके बाद दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बताया गया है कि दोनों युवक जिला सतना अमरपाटन के निवासी हैं जो जैन परिवार से हैं जो मंगवानी कला में अपने मामा के यहां वर्षावास कार्यक्रम में आए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details