मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 17 - active case 6

सिवनी जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. जिले में कोरोना के एक्टिव केस 6 हैं, जिनका इलाज जारी है.

two new Corona positive cases in Seoni
2 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितो की संख्या हुई 17

By

Published : Jul 6, 2020, 12:37 PM IST

सिवनी। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लगातार बढ़ रहे मामलों के साथ स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, विगत दिवस आईसीएमआर जबलपुर से देर रात मिली रिपोर्ट में, छपारा विकासखण्ड के ग्राम पायली कला की पूर्व में पॉजिटिव पाई गई महिला के 2 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.

दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. इनमें से 11 लोग पूरी तरह से ठीक होकर वापस अपने घर भी जा चुके हैं, एक्टिव 6 मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय के डेडिकेटेड कोरोना केयर सेंटर में किया जा रहा हैं.

जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को छपारा ब्लॉक पायलीकला से 27 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव मिली थी. युवती 29 जून को नागपुर से आई थी, वहीं बीती रात महिला के दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन बच्चों की उम्र 5 और 10 साल है, जिन्हें इलाज के लिए सिवनी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details