मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, दवाखाना सील - कोरोना संक्रमण

सिवनी में कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेकर दिशा- निर्देश दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं.

Two  Bluff doctors arrested
सिवनी में हुई दो झोलाछाप डॉक्टरों की गिरफ्तारी

By

Published : Apr 10, 2020, 7:39 PM IST

सिवनी। जिले में आज कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने छिंदवाड़ा जिले के समीपवर्ती गांवों का सघन दौरा किया. वहीं निरीक्षण के दौरान मुंगवानीकला में 2 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक खुले पाए गए, जिसके बाद उन्हें सील कर दोनों झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया.

ग्रामीणों से घरों पर ही रहने की अपील

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने ललितपुर, जाम, लखनवाड़ा, जैतपुर व मुंगवानीकला के ग्रामीणों से चर्चा कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने घरों में रहने की अपील करने के साथ ही के दैनिक जीवन की जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

राशन और घर पहुंच पेंशन का लिया जायजा

उन्होंने राशन वितरण और घर पहुंचकर पेंशन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा ललितपुर गांव के निराश्रित वृद्ध की रहने की व्यवस्था वृद्धाश्रम सिवनी में करने के साथ ही रेडक्रॉस से 1500 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई गई.

चेकपोस्ट पर सभी का हो स्वास्थ्य परीक्षण

कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी कुमार प्रतीक द्वारा छिंदवाड़ा जिले के चेकपोस्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. बाहर से आने वाले लोगों को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं देने के निर्देश देते हुए कहा की आवश्यक सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाए, इसके साथ ही जिले की सीमा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details