सिवनी।लखनादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिलमा गांव और धूमा थाना क्षेत्र के दरगड़ा गांव में मुखबिर की सूचना पर लखनादौन पुलिस ने जानवरों का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें भिलमा गांव के शेरसिंह पटेल से चिंकारा की खाल और अवशेष, वहीं दूसरे आरोपी डिल्ली सिंह गोंड़ से चीतल की खाल बरामद की गई है.
सिवनी से वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - hunting of wildlife
सिवनी जिले में लखनादौन पुलिस ने वन्यजीवों का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले आरोपी गिरफ्तार
शनिवार रात आरोपियों के घर में दबिश की कार्रवाई को SP और SDOP के निर्देशन में TI लखनादौन की टीम ने अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है. वहीं आरोपियों से बरामद हुए वन्यप्राणी अवशेषों को वन विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है.