सिवनी। एमपी के सिवनी जिले के वन परिक्षेत्र के दतनी गांव से वन विभाग की टीम ने चीतल के दो शिकारियों को पकड़ा है, वहीं एक शिकारी फरार हो गया है. शिकारियों ने 6 कुत्तों के साथ मिलकर नर चीतल को तालाब के दलदल क्षेत्र में ले जाकर शिकार किया, फिर सिर और मांस को अलग-अलग कर बोरियों में भरकर तालाब के अंदर छुपाकर रख दिया. इसी बीच किसी ने देख लिया और इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी.
चीतल का शिकार करने वाले 2 शिकारी गिरफ्तार, एक फरार - Cheetal hunters caught in seoni
सिवनी जिले के वन परिक्षेत्र दतनी गांव में वन विभाग की टीम ने चीतल का शिकार करने वाले दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चीतल का मांस और सिर भी बरामद कर जब्त किया है, वहीं तीसरा आरोपी फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
सूचना मिलते ही सिवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी एचएस बघेल अपनी टीम के साथ पहुंचे और दो शिकारियों जनम सिंह और देवी को दबोच लिया. वहीं एक आरोपी फरार हो गया. शिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया गया.
जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है. परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि सुबह 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि दतनी गांव के तालाब में चीतल का शिकार किया गया है. सूचना पर दो शिकारी पकड़े गए हैं जिनके पास से चीतल का मांस और सिर जब्त किया गया है.