सिवनी। एक ओर किसान गेहूं बेचने के लिए लंबी-लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं सिवनी में गेहूं चोरी का मामला सामने आया है. सोसायटी से 280 क्विंटल गेहूं की तौल पर्ची जमाकर वेयर हाउस के लिए निकला ट्रक रास्ते में ही लापता हो गया. पूरा मामला सिवनी जिले की भीमगढ़ सोसायटी का है. जहां से 560 बोरी गेहूं लगभग 280 क्विंंटल लेकर जैन वेयर हाउस के लिए निकला ट्रक निर्धारित स्थान पर न पहुंचकर लापता हो गया है.
सिवनी : 280 क्विंटल गेहूं से भरा ट्रक हुआ गायब - जैन वेयर हाउस सिवनी
सोसायटी से 280 क्विंटल गेहूं की तौल पर्ची जमाकर वेयर हाउस के लिए निकला ट्रक रास्ते में ही लापता हो गया. पूरा मामला सिवनी जिले की भीमगढ़ सोसायटी का है.
280 क्विंटल गेहूं से भरा ट्रक गायब
बताया जा रहा है कि जैन वेयर हाउस के कर्मचारियों से सांठगांठ कर बालाघाट के व्यापारी ने 280 क्विंटल गेहूं की फर्जी तौल पर्ची बनवाकर वेयर हाउस में जमा कर दी. लेकिन 280 क्विंटल गेहूं गायब था.
इस मामले को लेकर वेयर हाउस संचालक बंडोल थाने भी पहुंचे. लेकिन फ़ूड विभाग का मामला होने का हवाला देकर एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है.
Last Updated : May 28, 2020, 9:24 PM IST