सिवनी। जिले के छपारा थाना अंतर्गत NH-7 पर ट्रक पंजाब से परचून भरकर कर्नाटक जा रहा था. ट्रक को ग्राम घुनई घाट के पहले दो दिन से खड़ा किया गया था, दूसरे दिन दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक तरफ अधिक लोड होने के कारण ट्रक अनबैलेंस हो कर पलट गया.
पंजाब से कर्नाटक जा रहा परचून से भरा खड़ा ट्रक पलटा, गलत तरीके से लोडिंग किए जाने पर हुआ हादसा - छपारा थाना
NH-7 पर ट्रक पंजाब से परचून भरकर कर्नाटक जा रहा था. एक तरफ अधिक लोड होने के कारण ट्रक अनबैलेंस हो कर पलट गया.
पंजाब से कर्नाटक जा रहा परचून से भरा खड़ा ट्रक पलटा
ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में लोडिंग गलत तरीके से की गई थी. परचून के बड़े बण्डल एक तरफ होने के कारण ट्रक में माल का भार एकतरफा हो गया था. जिसके कारण गाड़ी पलट गयी. दुर्घटना के चलते वाहन में भरे हुए कार्टून सड़क पर बिखर गए, जिससे एक तरफ की रोड भी बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ.
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर एक तरफ की रोड ब्लॉक की गई एवं जेसीबी से रोड पर फैले बंडल्स को किनारे पर किया गया.