सिवनी। जीवन की अंतिम यात्रा में शामिल होने पर लोग उसे पुण्य का काम समझते हैं, लेकिन जिले में मोक्ष धाम का सही इंतजाम नहीं होने के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार कई योजनाओं के जरिए मोक्षधाम के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही हैं, लेकिन फिर भी हालात जस के तस बने हुए हैं. जिले के छपारा में मोक्षधाम में लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी सुविधाओं का अभाव है.
मोक्षधाम में टीनशेड नहीं होने से शव को जलाने में लोगों को हो रही परेशानी
छपारा ग्राम पंचायत के मोक्षधाम में टीन शेड नहीं होने से लोगों को शव को जलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पंचायत सचिव ने कहा कि पहले मोक्षधाम में टीन शेड लगाने की योजना नहीं थी, जबकि जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मोक्षधाम में टीनशेड लगाने के निर्देश दिए हैं.
कई योजनाओं से तीन सालों में लाखों रूपए खर्च किए गए हैं, लेकिन शव दाह के लिए बनाए गए कुछ चबूतरों पर टीन शेड नहीं लगाया गया और जिसमें टीन शेड है, उसमें पानी टपकने से लोग शव को जलाने में परेशान होते हैं. बारिश के मौसम में मोक्षधाम में शव दाह करने में परेशानी हो रही है. जब हमारी टीम ने जिम्मेदारों से बात की तो पंचायत सचिव ने बताया कि पहले जब मोक्ष धाम की कार्य योजना बनी थी तो उसमें शेड लगाने का प्रावधान नहीं था, अभी वर्तमान में शेड लगाने की स्वीकृति ली गई है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी मोक्षधाम में टीन शेड लगाने के लिए पंचायत को निर्देश दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक मोक्षधाम में टीन शेड लगाया जाता है या फिर यह कार्य योजना ठंडे बस्ते में चली जाती है. पहले भी छपारा ग्राम पंचायत में कई भ्रष्टाचार हुए हैं, कहीं यह काम भी भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ जाए. फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं.